यहां छुपा कर रखी गई देशी शराब का जखीरा बरामद,युवक गिरफ्तार

यूपी में अवैध देशी शराब की तस्करी जोरों पर है हरियाणा में सस्ती होने की वजह से तरूकरों द्वारा हरियाणा प्रांत से अवैध देशी शराब की तस्करी की जाती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भी समय समय पर हरियाणा की बनी अवैध देशी शराब की बरामदगी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करती;

Update:2018-02-01 18:47 IST
यहां छुपा कर रखी गई देशी शराब का जखीरा बरामद,युवक गिरफ्तार

बाराबंकी: यूपी में अवैध देशी शराब की तस्करी जोरों पर है हरियाणा में सस्ती होने की वजह से तरूकरों द्वारा हरियाणा प्रांत से अवैध देशी शराब की तस्करी की जाती है।उत्तर प्रदेश पुलिस भी समय समय पर हरियाणा की बनी अवैध देशी शराब की बरामदगी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करती रही है ।

ताज़ा मामला बाराबंकी के कस्बा जैदपुर का है जहां जैदपुर पुलिस ने बड़ी बाज़ार मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारकर गोदाम में छुपाकर रखी गयी हरियाणा प्रान्त से लाई गई अवैध 713 पेटी देशी शराब का जखीरा बरामद किया है,हरियाणा की बरामद इस शराब की कीमत लगभग30 लाख रुपये है और इस मामले में पुलिस ने गोदाम से आशुतोष नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Tags:    

Similar News