Bareilly School Closed: भारी बारिश के चलते बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, डीएम ने दिया आदेश

Bareilly School Closed: जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यालय भारी बारिश के चलते आज बंद रहेंगे।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-09-23 08:50 IST

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Bareilly School Closed: बरेली जनपद में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश होने से जनपदवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। जनपद में भारी बारिश को देखते हुए आज शनिवार (23 सितंबर) को कक्षा 1 से 8 तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनय कुमार ने बताया कि 23 सितंबर को बारिश के चलते यह आदेश जारी किया है। जिससे बच्चों और शिक्षकों को कहीं जल भराव और बारिश में परेशानी का सामना न करना पड़े।

सोमवार को खुलेंगे स्कूल

जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यालय भारी बारिश के चलते आज बंद रहेंगे। कल यानी कि 24 सितंबर को रविवार है। ऐसे में अब सोमवार को ही जनपद के सभी स्कूल खुलेंगे। 

बरेली जनपद में आज यानी शनिवार को सुबह करीब डेढ़ घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिसे सड़कें पानी-पानी हो गईं। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है, लेकिन लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में बारिश के साथ आसमान में बिजली भी चमक और गरज रही है। मौसम विभाग ने जनपद में 28 सितंबर तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में माना जा रहा है यदि बारिश का सिलसिला नहीं थमता है तो स्कूलों में छुट्टी आगे भी बढ़ाई जा सकती है।  

इन 35 जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अयोध्या, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बलिया,​​​​​​प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

Tags:    

Similar News