Bareilly News: 144 बेरोजगारों को रोजगार मेले में मिली नौकरी, 10 कंपनियां हुई शामिल

Bareilly News: रोजगार मेले में कुल 10 कंपनियों ने प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कुल 335 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कंपनियों ने 144 अभ्यर्थियों का चयन किया।

Report :  Sunny Goswami
Update: 2024-01-13 07:29 GMT

बरेली में 144 बेरोजगारों को रोजगार मेले में मिली नौकरी (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई व जिला सेवा योजना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

रोजगार मेले में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, त्रिलोक चंद डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रेरणा चौहान, सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय बरेली त्रिभुवन सिंह, भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह आदि ने चयनित हुए अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ। उन्हें निराश न होते हुए अन्य तिथियां में आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोजगार मेले में कुल 10 कंपनियों ने प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कुल 335 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कंपनियों ने 144 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई, विश्व बैंक महिला कौशल विकास स्टाफ, आईटीआई स्टाफ एवं सेवायोजन स्टाफ आदि उपस्थित रहा। मेले को सफल आयोजन हेतु एसी कटियार, प्रधानाचार्य आईटीआई बहेड़ी ने आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News