Bareilly Crime News: पुलिस भर्ती की दौड़ लगाते हुए गिरे पांच अभ्यर्थी, तीन के पैरो में हुआ फ्रैक्चर।
Bareilly News Today: पुलिस और मेडिकल की टीम ने तुरंत की कार्रवाई मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में तुरंत मेडिकल एंबुलेंस बुलाई और सभी घायल अभ्यर्थियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा डॉक्टर के मुताबिक तीन अभ्यार्थियों के पैर में गंभीर चोटे हैं;
Bareilly News Today Five Candidates Fell While Running For Police Recruitment
Bareilly News: बरेली- पुलिस भर्ती की दौड़ के दौरान बुधवार को नकटिया पीएसी ग्राउंड में पांच अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गए। इनमें से तीन युवकों के पैर में फ्रैक्चर हो गया ,जबकि दो युवकों को गंभीर चोटे आई हैं। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है घायलों की पहचान राम लखन परसिया बिसौली बदायूं के पैर में फ्रैक्चर ,विशेष निवासी धनपुरा थाना बिसौली जिला बदायूं के पैर में फ्रैक्चर, मुरारी लाल निवासी गांव नूरपुर थाना बिसौली जिला बदायूं के पैर में फ्रैक्चर आया है। वही पंकज जिला फैजाबाद थाना लाइंस चंद्र गेट के सिर में चोट और विपिन थाना बहेड़ी जिला बरेली के गंभीर चोटे आई है। मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी चौथे राउंड की दौड़ में शामिल थे अधिक थकान और डिहाइड्रेशन पानी की कमी के कारण सभी अभ्यर्थी असंतुलित होकर गिर पड़े इनमें से तीन के पैर में फ्रैक्चर हो गया जबकि दो एन गंभीर चोटे आई हैं।
पुलिस और मेडिकल की टीम ने तुरंत की कार्रवाई मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में तुरंत मेडिकल एंबुलेंस बुलाई और सभी घायल अभ्यर्थियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा डॉक्टर के मुताबिक तीन अभ्यार्थियों के पैर में गंभीर चोटे हैं। जिसमें हड्डी टूट गई है अन्य की हालत स्थिर है ,लेकिन उन्हें कुछ दिनों तक मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा।बता दे पुलिस भर्ती की दौड़ लगा रहे पांच अभ्यार्थियों के चोट लग जाने से मौके पर हड़कंप मच गया, पुलिस और स्वास्थ विभाग ने बिना देर किए पांचों अभ्यर्थियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहां सभी का उपचार चल रहा है ।जैसे ही घायल अभ्यार्थियों के परिजनों को उनके घायल होने की सूचना मिली तो वो जिला अस्पताल पहुंचे ।दौड़ पूरी ना कर पाने से सभी अभ्यर्थी काफी दुखी है उन्हे विश्वास नही हो रहा है कि वो लोग दौड़ पूरी नही कर पाए।