Bareilly News: प्रवेश पत्र में पिता-पुत्र का एक जैसा नाम होने से नवोदय परीक्षा से बंचित रह गया छात्र, पिटाई का भी आरोप
Bareilly Crime News: शिकायत कर्ता सुरजीत का यह भी आरोप है कि जब उसने उपरोक्त के संदर्भ में आईजीआरएस के तहत ऑनलाईन शिकायत की तो जिम्मेदारों ने सांठ गांठ करते हुए मामले का निस्तारण कर दिया।;
Bareilly News
Bareilly News: ऑनलाईन आवेदन में हुई तृटि का संसोधन न होने से प्रवेश पत्र में पिता और पुत्र के एक जैसे नाम होने से कक्षा 05 का दलित वर्ग का छात्र नवोदय परीक्षा से बंचित रह गया। और उसका भविष्य चौपट हो गया। इस मामले में छात्र के पिता ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से शिकायत कर दोषी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगाई है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नन्दगांव निवासी दलित सुरजीत पुत्र नत्थू लाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है। कि उसका पुत्र आदित्य परिषदीय प्राथमिक विद्यालय नन्दगांव में कक्षा पांच का छात्र है। सुरजीत ने दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा उसके पुत्र आदित्य का नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन कराया गया था और प्रवेश परीक्षा के दिन ही उसे प्रवेश पत्र दिया गया। जब वह अपने पुत्र आदित्य को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो आदित्य के प्रवेश पत्र में पिता पुत्र का एक जैसा नाम होने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं किया गया।
सुरजीत का यह भी आरोप है कि जब उसने इस बारे में स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापिका से शिकायत की तो उन्होंने जोर जोर से बोलते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जब उसने कहा कि उसके बच्चे का भविष्य खराब हो गया जिस पर उन्होंने कहा कि क्या हमने ठेका नहीं लिया है। और अगले दिन जव उसका पुत्र स्कूल गया तो प्रधानाध्यापिका ने द्वेष वश उसके पुत्र की पिटाई की जिससे उसके पुत्र आदित्य के आंख के उपर काफी चोट आई।
शिकायत कर्ता सुरजीत का यह भी आरोप है कि जब उसने उपरोक्त के संदर्भ में आईजीआरएस के तहत ऑनलाईन शिकायत की तो जिम्मेदारों ने सांठ गांठ करते हुए मामले का निस्तारण कर दिया। उसने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बरेली से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए पारदर्शी जांच की उम्मीद जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।