Bareilly News: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का होगा आयोजन, जिलाधिकारी

Bareilly News: प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जिसमे सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-03-20 21:41 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जिसमे सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। रविंद्र कुमार ने बताया कि 25, 26 व 27 मार्च को जिला, तहसील व ब्लाक, नगर निकाय स्तर पर मेले आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आपके विभाग के जनपद स्तर पर कराए गए कार्यों को प्रदर्शित करना है। जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा।

जनपद स्तर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। समस्त विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, सभी विभागों को अपना-अपना स्टाल लगाएंगे तथा योजनाओं के फार्म/पम्पलेट आदि स्टाल पर रखेंगे और लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे व फार्म भरवायेंगे।

जिले के जिस विभाग में बड़े निर्माण कार्य हुए हैं उसका शिलापट्ट/बड़े फोटो प्रदर्शित किये जाने हैं इसके अतिरिक्त एनआरएलएम, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लाभांवित लोगों द्वारा निर्मित वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण का कार्य कराया जाएगा। मेले में फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा व निशुल्क हेल्थ कैम्प भी लगेगा।मेले में योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक, छात्रों को टैबलेट, मोबाइल आदि का भी वितरण किया जाएगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

मेले प्रत्येक दिवस विभिन्न थीमों पर आयोजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन  व महाकुंभ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की अवधि में कराए गए कार्यों को सम्मिलित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि तीन दिवसीय मेले/प्रदर्शनी का विभिन्न थीमों पर आधारित करते हुए उसके नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं जो अपनी देख-रेख में समस्त कार्यों को बेहतर तरीके से आयोजित करायेंगे। जिला स्तर पर जिला विकास अधिकारी, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे व नगर निकाय के आयोजनों नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व एलबीसी की देखरेख में आयोजित किये जायेंगे।बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News