Bareilly News: जंगली कुत्तों का कहर, दो मासूम बने शिकार ग्रामीणों में रोष
Bareilly News: जंगली कुत्तों ने एक गांव में दो बच्चों को हमला किया, ग्रामीणों में आग लगी;
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: बरेली शहर से लेकर देहात तक जंगली कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है । कुत्तों के झुंड आते जाते लोगो पर हमला कर रहे है जिससे लोगो मे काफी रोष है ।ताजा मामला बिशारतगंज क्षेत्र से आया है जहा दो मासूम बच्चों पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पहला मामला ढका गांव का बताया जा रहा है जहां शाहजहांपुर जिले के हुलासनगर निवासी सीमा अपने पति और चार वर्षीय बेटे सुशील बाबू उर्फ छोटू के साथ मायके आई हुई थी ।ढका गांव की गली में खेलते वक्त कुत्ते ने सुशील बाबू के चेहरे पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।परिजन घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल का इलाज चल रहा है।
दूसरा मामला भी ढका गांव का ही है। वहां रहने वाले सुधीर ने बताया कि उसका सात वर्षीय बेटा अथर गांव में बाहर खेल रहा था। इस दौरान अचानक जंगली कुत्तों ने उसे पर हमला कर दिया और उसके बेटे के पैर मे काट लिया ।वहां मौजूद लोगों ने पत्थर मारकर उसके बेटे को कुत्ते से छुड़ाया जब तक गंभीर रूप से घायल हो गया।परिवार के लोग बच्चे को उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसका उपचार चल रहा है ।
जिले मे यह पहला मामला नहीं है जब कुत्तों ने बच्चों पर हमला किया हो इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं ।कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है जिससे आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं,जिसको लेकर शहर से लेकर देहात तक के लोगो में काफी रोष है ।