Bareilly News: कार और ई रिक्शा की टक्कर, एक की मौत, कई घायल

Bareilly News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर, शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। जांच शुरू कर दी है।;

Update:2025-03-20 19:32 IST

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: जिले में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर, शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव कुंडला निवासी 25 वर्षीय राम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से ससुराल बहेड़ी के गांव जुआ जा रहे थे ।जब उनकी बाइक गन्ना मिल के पास पहुंची तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । हादसे मे बाइक चला रहे राम उसकी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टर के अनुसार सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अज्ञात कार और उसके चालक की तलाश कर रही है।

दूसरा सड़क हादसा थाना बहेड़ी के गांव करमपुर निवासी 44 वर्षीय दीपचंद अपनी पत्नी मुन्नी देवी और बेटे विपिन के साथ होली के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक बहेड़ी रामलीला मैदान के पास पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ई रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी ।हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान दीपचंद की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दीपचंद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी ।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

Tags:    

Similar News