Bareilly News: पटरी पर पत्थर रख ट्रेन पलटने की कोशिश , टला बड़ा हादसा
Bareilly News: सोमवार की शाम को टनकपुर से बरेली सिटी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शाही स्टेशन से रवाना होकर बिजोरिया स्टेशन के लिए चली थी तभी किसी अराजकतत्व ने ट्रेन को पलटने के लिए पटरी पर बड़ा पत्थर रख दिया ।;
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली और पीलीभीत रेलवे ट्रैक पर कुछ अराजकतत्वों ने पैसेंजर ट्रेन को पलटने की साजिश रची ।ट्रेक पर ट्रेन को पलटने के लिए बड़ा पत्थर रख दिया ट्रेन इस दौरान पत्थर से टकरा गई गनीमत रही कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नही उतरे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी पहुंचे सीनियर सेक्शन इंजीनियर की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
सोमवार की शाम को टनकपुर से बरेली सिटी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन शाही स्टेशन से रवाना होकर बिजोरिया स्टेशन के लिए चली थी तभी किसी अराजकतत्व ने ट्रेन को पलटने के लिए पटरी पर बड़ा पत्थर रख दिया ,ट्रेन इस दौरान पत्थर से टकरा गई गनीमत रही कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे नही उतरे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था ,जैसे ही घटना की सूचना रेलवे के अधिकारियों को हुई तो वो मौके पर पहुंचे ,काफी प्रयास करने के बाद भी साजिश रचने वाले का पता नही चल सका जिसके बाद नवाबगंज थाना मे सीनियर सेक्शन इंजीनियर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता से इससे पहले भी जिले में ट्रेन को पलटने की साजिश खुरापातियो के द्वारा की गई थी , थाना पुलिस के द्वारा आरपीएफ और जीआरपी की भी मदद ली जा रही है जिससे जल्द ही साजिश रचने वाले खुरापाती को पकड़कर जेल भेजा जाए।