Bareilly News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,एक पुलिसकर्मी सहित दो घायल

Bareilly News: बिथरी चैनपुर पुलिस ने लूट के मामले में वांछित दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, इस दौरान एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-10 16:30 IST

Bareilly Bithri Chainpur Police station area encounter with criminals (Social Media)

Bareilly News: बिथरी चैनपुर पुलिस ने लूट के मामले में वांछित दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, इस दौरान एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को बिना किसी चोट के पकड़ लिया । पुलिस ने दोनो बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा खोखा और जिंदा कारतूस मोटरसाइकिल 6800 रुपए बरामद किए।

बता दे थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे पांच दिसंबर को रविंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ शादी में जा रहे थे। कंथारिया बीसलपुर रोड पर तीन अज्ञात बदमाशो ने उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया, जिसमें मोबाइल फोन ,चैन ,और सोने के कुंडल रखे हुए थे। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस द्वारा घटना के बाद बदमाशो की तलाश की जा रही थी।

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल अभियुक्त भीमपुर गोटिया के पास है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिसमें एक पुलिसकर्मी आकाश कुमार घायल हो गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त प्रमोद उर्फ पकौड़ी के पैर पर गोली लग गई और वो घायल हो गया।

इस दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस 3200 रुपए की नगदी बरामद हुई जबकि दूसरे अभियुक्त रोहतास के पास से ₹3600 की नगदी बरामद की गई। पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनो बदमाशो का आपराधिक इतिहास रहा है पिछले कुछ वर्षों मे दोनो अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। दोनों की विभिन्न मामलो मे पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनो के पास से एक तमंचा 315 बोर ,खोखा कारतूस , जिंदा कारतूस, 6800 रुपए नगद ,और मोटरसाइकिल बरामद की है ।

Tags:    

Similar News