Bareilly News: पकौड़ी बेचने वाले की लाठी डंडों से पीटकर हत्या ,तीन के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
Bareilly News: एसपी ने बताया कि ठेले पर पकौड़े बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
Bareilly News: साप्ताहिक बाजार में पकौड़े बेच रहे एक युवक को उसके पिता और बेटों ने लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें पिता और बेटे को पुलिस ने उसी रात गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे बेटे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कैंट थाना क्षेत्र के गांव बारी नगला निवासी 35 वर्षीय राजीव भुर्जी गांव में ही लगने वाली साप्ताहिक बाजार में पकौड़े बेचता था। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर वह अपना पकौड़े का ठेला लगाता था, इसी स्थान पर सुनील भुर्जी का पकौड़े का ठेला लगता था। इसी बात को लेकर सुनील और उसके पिता व भाई का राजीव से विवाद हो गया था।
विवाद बढ़ने पर सुनील, उसके पिता मेवाराम व भाई मुनील ने राजीव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लोगों के हमले से राजीव जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। राजीव के परिजन उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया जिससे राजीव के घर में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसी रात मेवाराम व सुनील को गिरफ्तार कर लिया तथा मुनील की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि ठेले पर पकौड़े बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार एक आरोपी को भी जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।