Bareilly News: लाखों के स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, भेजें गए जेल
Bareilly News: बरेली में पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा। उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक भी बरामद हुआ है।;
Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्कर को 45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 5 लाख 40 हजार रुपये बताई जाती है। पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे शंखा पुल के पास एएनए कॉलेज रोड पर रबड़ फैक्ट्री के अंदर जाने वाली रोड से दो अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पुछताछ पर उन्होंने बताया कि हमने एक ट्रक ड्राइवर से स्मैक खरीदी थी। जिसे बचने के लिए हम फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज क्षेत्र में बेचने जा रहे थे।
तस्करों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज
पकड़े गए अभियुक्तों में एक ने अपना नाम अनवर पुत्र नत्थू उम्र 45 वर्ष निवासी मो0 अंसारी वार्ड नंबर 09 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली बताया। और दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम शकील पुत्र नन्हे उम्र 30 वर्ष निवासी मो0 अंसारी वार्ड नंबर 10 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली बताया। दोनों अभियुक्त के पास से 45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख 40 हजार रुपये है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने क्या कहा
थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। अभियुक्त अनवर के कब्जे से 25.5 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त शकील से 19.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 5 लाख 40 हजार रुपये है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा, दरोगा पुष्पेन्द्र सिंह, रोहित तोमर, अनिल कुमार, सुरजीत सिंह, लेखपाल रहे।