Bareilly News: अवैध मदरसों पर कार्यवाही लगातार जारी, प्रयागराज में लग रहा है ऐतिहासिक महाकुंभ बोले पुष्कर सिंह धामी

Bareilly News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरायणी मेले का आगाज किया इस दौरान तीन दिन पहाड़ी सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी पहले दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेले का फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-09 18:46 IST

Bareilly Uttrayani Fair Pushkar Singh Dhami (Social Media) 

Bareilly News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरायणी मेले का आगाज किया इस दौरान तीन दिन पहाड़ी सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी पहले दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेले का फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया साथ ही मेले के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दी,इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता,उत्तराखंड के विकास सहित प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ की भव्यता के बारे में बताया इस दौरान सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ,मेयर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, सहित उत्तराखंड के भाजपा नेता उपस्थित रहे। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में इसी महीने समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगा,बहुत जल्द गंगा कॉरिडोर बनाने का काम शुरू होगा यह कॉरिडोर ऋषिकेश हरिद्वार में मनाया जाएगा ।इसके अलावा पर्यटन हब बनाने का भी काम किया जा रहा है।अवैध मदरसों के खिलाफ हम लगातार कार्यवाही कर रहे है मदरसो की जांच के आदेश कर दिए हैं। जगह-जगह हमारे सभी जिलों में यह जांच चल रही है और जहां अवैध मदरसे पाए जाएंगे जहां भी कोई संदिग्ध व्यक्ति अवैध मदरसे का संचालन करते हुए पाए जाएंगे उन सब के खिलाफ हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए बोले कि जिन लोगों ने कार सेवकों के ऊपर गोली चलाई हो जो हमेशा राम मंदिर के विरोधी रहे हो तो उनको कुंभ का महत्व समझ में नहीं आता है। इसलिए उन लोगों को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। कुंभ में स्नान करने से सब को सुख की प्राप्ति होगी सारे साधु संतों का आशीर्वाद मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रयागराज में लगने वाला यह कुंभ अपने आप में बहुत बड़ा ऐतिहासिक कुंभ होगा। बड़ी संख्या में हरिद्वार से भी साधु संत प्रयागराज कुंभ में पहुंचे हैं हम यहां से अच्छा साफ पानी छोड़ेंगे जिससे प्रयागराज में होने वाले कुंभ में श्रद्धालु साफ जल से अच्छी तरह स्नान कर सुख की प्राप्ति कर सके।

Tags:    

Similar News