Bareilly News: जिलाधिकारी ने डेलापीर मंडी पर बने अस्थाई रैन बसेरा का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
Bareilly News: कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को नगर निगम द्वारा संचालित डेलापीर मंडी पर स्थित अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।;
Bareilly News: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को नगर निगम द्वारा संचालित डेलापीर मंडी पर स्थित अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वहां व्यवस्था सही पाई गई जिसके बाद डीएम ने रैन बसेरे का और जोर शोर से प्रचार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए जिससे कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में ना सोने पाए।
रविंद्र कुमार के निरीक्षण के समय अस्थाई रैन बसेरे में साफ-सुथरे रजाई-गददे, पीने के पानी, अलाव आदि की व्यवस्था उचित पायी गयी। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर रैन बसेरों की सूची चस्पा की जाये, जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें। निरीक्षण के समय ठंड के दृष्टिगत रैन बसेरे में आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- साफ-सुथरे रजाई-गददे, गरम पानी, अलाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये तथा कोई व्यक्ति ठंड मे खुले मे ना सोये इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
जिले में इस वक्त शीतलहर का प्रकोप जारी है पहली जनवरी के बाद से ठंड अपनी चरम सीमा पर है ,जिसके चलते बाजारों में भी रौनक कम देखी जा रही है देहात से लेकर शहर तक जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हुए है कि मुख्य चौराहों से लेकर गांव के चौराहे पर अलाव जलाया जाए साथ ही जिले की सभी तहसीलों पर गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए है ,जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि जिले का कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए हर नगर पंचायत से लेकर नगर पालिकाओं में रैन बसेरे बनाए गए है जिसमे अलाव से लेकर गर्म पानी रजाई गद्दे सभी की व्यवस्था है ,उनकी अपील है कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए रैन बसेरे में जरूरतमंद लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।