Bareilly Accident News: बरेली में भीषण सड़क हादसा, कार ने मिक्सर मशीन को मारी जोरदार टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

Bareilly News Today: हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update:2025-02-06 14:52 IST

Bareilly News Today Road Accident Three People Died

Bareilly Road Accident: आज बरेली में भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने मिक्सर मशीन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। यह हादसा शीशगढ़ थाना क्षेत्र के कोची गांव के पास हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जाने पूरा मामला क्या है 

आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यम सिंह नगर निवासी अनिल गुप्ता पुत्र फूल चंद, जयचंद पुत्र रामेश्वरम, सतीश चंद्र पुत्र चरन सिंह कार द्वारा अपने किसी परिचित के किसी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे। वापस आते समय रात लगभग साढ़े बारह बजे ग्राम बूंची के पास कार चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मसाला मिक्सर से जा टकराई। टक्कर लगने से कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बरेली भेजा। बरेली पहुंचने से पहले ही अनिल गुप्ता पुत्र फूल चंद, जयचंद पुत्र रामेश्वरम, सतीश चंद्र पुत्र चरन सिंह की मौत हो गई।

हादसे पर क्या बोली बरेली पुलिस 

इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि कार में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें तीन के अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई व दो लोग घायल हुए हैं। दोनों घायलों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व उनके परिजनों को सूचना दे दी गई ह

Tags:    

Similar News