Bareilly News: मामूली कहासुनी पर युवक पर लाठी डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज

Bareilly News: मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी झगड़े में बदल गई ।जब ग्राम समाज की जमीन पर लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक पर लाठी डंडे से हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-08 18:53 IST

Bareilly News  (Image Social Media)

Bareilly News: मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी झगड़े में बदल गई ।जब ग्राम समाज की जमीन पर लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक पर लाठी डंडे से हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया ।हमले मे घायल हुए युवक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे ।अस्पताल मे युवक का इलाज चल रहा है । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी की मुताबिक घटना थाना सीबीगंज क्षेत्र के चंद्रपुर गांव की है जहां 28 वर्षीय प्रताप पर पड़ोसियों ने बेरहमी से हमला कर दिया ।हमले मे घायल प्रताप ने बताया कि उसकी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर पड़ोसी बृजेश से कहासुनी हो गई थी ।कुछ देर बाद कहासुनी इतनी बढ गई कि बृजेश और अरविंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर धारदार हथियार और डंडों से हमला कर दिय।प्रताप ने आरोप लगाया है कि बृजेश अरविंद और उनके साथी गांव में दबंगई करते हैं और लोगो को डराने धमकाने का काम करते हैं पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।

प्रताप के परिजनों ने बताया कि झगड़े के दौरान प्रताप के सिर, हाथ और शरीर पर हिस्सों में कई चोटे आई है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई थी शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रताप को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टर के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है ।पुलिस ने प्रताप की तहरीर पर बृजेश ,अरविंद और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News