Bareilly News: पुलिस ने शातिर गिरोह के सदस्य को पकड़ा ,फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था बाइक

Bareilly News: पुलिस ने युवक के पास से एक स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की है जिसका इंजन और चेसिस नंबर फर्जी पाया गया ,पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चोर ने चौकाने वाले चोरी के तरीके पुलिस को बताए;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-08 20:04 IST

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News:  पुलिस ने एक शातिर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है यह आरोपी चोरी की बाइक को फर्जी नंबर प्लेट और मोडीफाई के जरिए बाइक की पहचान बदल देता था । पुलिस ने युवक के पास से एक स्प्लेंडर प्रो बाइक बरामद की है जिसका इंजन और चेसिस नंबर फर्जी पाया गया ,पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चोर ने चौकाने वाले चोरी के तरीके पुलिस को बताए ।

थाना शेरगढ़ पुलिस ग्राम मोहम्मदपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी ।इस दौरान बहेड़ी की ओर से एक काले रंग की स्प्लेंडर प्रो बाइक तेज गति से आती दिखाई दी ,पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने बाइक सड़क किनारे रोक कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने युवक को भागने से पहले ही दबोच लिया ।जब पुलिस ने पकड़ी गई बाइक चेक की तो पाया कि बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 एएक्स 1708 दर्ज था जिसे पुलिस ने ई-चालान ऐप पर चेक किया तो यह नंबर नंदकिशोर पुत्र नाथूलाल निवासी गहलुईया थाना शेरगढ़ के नाम पंजीकृत था ।पुलिस ने जब इंजन और चैसिस नंबर मिलान किए तो वह अलग निकले ।

जिसके बाद पुलिस ने नंद किशोर को फोन मिलाया तो पता चला कि जिसके नाम से बाइक आ रही थी उस युवक की बाइक तो घर पर खड़ी थी । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसका नाम सलमान पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला कावर कस्बा शेरगढ़ है। उसने कबूल किया कि वह मोटरसाइकिल चोरी करता है और अपने भाई फैजी जो एक मैकेनिक है की मदद से चोरी की गई बाइकों की पहचान बदल देता है ।आरोपी ने बताया कि उसने बरेली एयरपोर्ट और उत्तराखंड के किच्छा से भी मोटरसाइकिल चोरी की थी।चोरी की बाइक के पार्ट्स बदलकर और नंबर प्लेट हटाकर उसे नये खरीदारों को बेच दिया जाता था।आरोपी सलमान ने बताया कि वह चोरी की बाइक का रंग और इंजन बदलकर उसे असली दिखाने की कोशिश करते थे ।फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाइक को आसानी से बेचा जाता था। कई बाइक के पार्ट्स कबाड़ियों को भी बेचे गए थे बाइक को मॉडिफाई के जरिए बदल दिया जाता था,पुलिस ने शातिर चोर को पकड़कर जेल भेज दिया ।

Tags:    

Similar News