Bareilly News: जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, जाने क्यों जताई नाराज़गी

Bareilly News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा गया और पाया कि समस्त कर्मचारी उपस्थित हैं।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-07 20:14 IST

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को जिला पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी को पूर्ति कार्यालय में अचानक देख कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया ,जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान कार्यालय को स्थानांतरित करने के दिए गए थे निर्देश जिसका अभी तक आदेशों का पालन ना होने पर जताई नाराजगी ।डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार को सात दिन के अंदर कार्यालय स्थानांतरित करने के दिए निर्देश ।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा गया और पाया कि समस्त कर्मचारी उपस्थित हैं। निरीक्षण के समय कार्यालय में अत्यधिक गंदगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में भी जिला पूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने और कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए थे और सीतापुर आई हास्पिटल के प्रबंधन व जिला पूर्ति अधिकारी के मध्य वार्ता करवाकर कार्यालय हेतु स्थान चिन्हांकन भी कराया गया था व कार्यालय हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं भी करायी गयी थी किन्तु उसके बाद भी अभी तक कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरित ना होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्ति कार्यालय को एक सप्ताह में सीतापुर आई हास्पिटल में स्थानांतरित कराने हेतु निर्देशित किया गया और बताया कि जहां कार्यालय को स्थानांतरित किया जाये वहां पर साफ सफाई आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही देख ली जाये।   

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय मे शिकायत करने वाले फरियादियों की समस्याओ की जाँच करके उनका समाधान किया जाये, उनके औचक निरीक्षण से पूर्ति विभाग के कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया.निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह सहित समस्त कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News