Mirganj News: संगीत सोम ने संभल हिंसा पर अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
Mirganj News: उन्होंने संभल में हुई हिंसा के दौरान पांच युवकों की मौत पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर निशाना साधा। इस दौरान उनके बयान पर ग्रामीणों ने जमकर तालियां बजाईं। मीरगंज विधायक और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने भी मंच से संबोधित किया।;
Bareilly News: भाजपा के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता संगीत सोम मंगलवार को मीरगंज के गांव गुला में एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संभल में हुई हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नारे 'कटेंगे तो बटेंगे' का समर्थन किया और समाज से एकजुट होने की अपील की। उनके भाषण के दौरान मंच पर बैठे नेताओं के साथ ग्रामीणों ने तालियों से माहौल गूंज उठा।
इस दौरान मंच पर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, सुदेश पाल सिंह, रामेंद्र सिंह चौहान, संतोष कुमार शर्मा, तेजपाल गंगवार, ओमपाल गंगवार, रोली सिंह भदौरिया, मनोज सिंह चौहान, प्रिंसी चौहान, पीयूष चौहान समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संस्कृति के मामले में भारत दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। भारत दुनिया में नंबर वन है। भले ही दुनिया के कुछ देश विकास और तकनीक में भारत से कई गुना ज्यादा तरक्की कर चुके हैं, लेकिन जब मूल्यों की बात आती है, तो भारत उन देशों से हजार गुना आगे है। हमें इन मूल्यों को भविष्य में भी जारी रखना है।
उन्होंने कहा कि आज भी जब किसी महिला को प्रसव होने वाला होता है, तो उसके कमरे में भगवान राम, कृष्ण और माता रानी की तस्वीर लगाई जाती है ताकि होने वाला बच्चा भी अपने साथ वही संस्कार लेकर आए। इसलिए मैं कहता हूं कि चाहे जितना भी पढ़ लो, लेकिन अपने अंदर से संस्कार मत जाने दो। उन्होंने 'कटेंगे तो बंटेंगे' नारे का समर्थन करते हुए लोगों से कहा कि अगर हम नहीं चाहते कि आने वाले तीस सालों में देश बांग्लादेश बन जाए, तो एकजुट हो जाओ और समाज को जोड़ो।
उन्होंने संभल में हुई हिंसा के दौरान पांच युवकों की मौत पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर निशाना साधा। इस दौरान उनके बयान पर ग्रामीणों ने जमकर तालियां बजाईं। मीरगंज विधायक और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने भी मंच से संबोधित किया।