Bareilly News: बहन पर की अभद्र टिप्पणी, भाई ने किया विरोध, पीट-पीटकर हत्या, मुकदमा दर्ज

Bareilly News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-09-23 10:54 IST

भाई की पीट-पीट कर हत्या  (फोटो: सोशल मीडिया )

Bareilly News: बहन पर अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर भाई को दबंगों ने इतना मारा की उसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई । जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । किशोर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने चार सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना शीशगढ़ क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोर हाईस्कूल का छात्रा था। रविवार की शाम को घूमने के लिए निकला था। मृतक के मामा ने बताया कि घूमते हुए उसके भांजे को एक युवक मिला और उससे कहने लगा कि वो उसकी बहन से प्यार करता है, जिसका उसके भांजे ने विरोध किया । किशोर का विरोध करना इतना भारी पड़ा कि युवक ने किशोर को लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। यही नहीं उसने अपने तीन सगे भाइयों को भी बुला लिया। चारों भाइयों ने किशोर को इतना मारा की वो जमीन पर गिर गया।

घायल को डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर चार सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । मृतक को गहरी चोटे लगी हुई है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी । चारों आरोपी अभी फरार है, जिसको पकड़ने के लिए दो टीमें लगी हुई हैं ।

Tags:    

Similar News