Bareilly News: मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, जानें अधिकारियों को क्या दिए निर्देश
Bareilly News: बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर साइन बोर्ड अभी तक नहीं लग पाए हैं। उन स्थानों पर अति शीघ्र साइन बोर्ड लगवाए जाएं।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने गुरुवार को विकास भवन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को ठंड में पड़ने वाले कोहरे के कारण होने वाले हादसों को कैसे रोका जाए, इसके बारे में बताया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर साइन बोर्ड अभी तक नहीं लग पाए हैं। उन स्थानों पर अति शीघ्र साइन बोर्ड लगवाए जाएं।
ऑटो रिक्शा वाले क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को न बैठाएं
उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आया है कि ऑटो रिक्शा वाले रिक्शा में क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को बैठाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की अधिक संभावनाएं होती हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को निर्देश दिए कि समस्त स्कूलों को एक पत्र जारी किया जाये, जिसमें यह उल्लेख किया जाये कि ऑटो रिक्शा चालक ऑटो में क्षमता के अनुरुप की बच्चों को बैठाएं। स्कूल में चलने वाले ऑटो रिक्शा के चालक क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाकर ले जाते हैं जिससे हादसा होने के चांस बढ़ जाते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देश दिए कि ठंड में कोहरे के दृष्टिगत हादसों को रोकने हेतु वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। जिससे कि हादसों को रोका जा सके और यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाए। कोहरा होने के चलते हाइवे पर चलने वाले वाहनों को देखने में काफी परेशानियां होती हैं।
वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं
वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने से आगे चल रहे या रोड किनारे खड़े वाहन की रिफ्लेक्टर लगे होने के चलते दिखाई दे जाएंगे जिससे सड़क पर होने वाले हादसों में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि यातायात महीने में जागरूक अभियान भी चलाया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात के नियम के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एस0पी0 यातायात मो0 अकमल खान, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।