Bareilly News: 01 जून से 30 जून 2024 तक मनाया जायेगा मलेरिया रोधी माह - सीएमओ
Bareilly News: सीएमओ ने कहा कि रोग नियंत्रण के लिए की जा रही गतिविधियों में जन समुदायों को शामिल किया जाएगा। मलेरिया रोग की पहचान के लिए सभी ज्वर रोगियों का शीघ्र निदान किया जायेगा।
Bareilly News: शासन के निर्देश पर जून (01 जून से 30 जून 2024 तक) को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह ने बताया कि जन समुदाय में मलेरिया रोग से बचाव एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में जागरूकता लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि रोग नियंत्रण के लिए की जा रही गतिविधियों में जन समुदायों को शामिल किया जाएगा। मलेरिया रोग की पहचान के लिए सभी ज्वर रोगियों का शीघ्र निदान किया जायेगा एवं पॉजिटिव पाये गये रोगियों का उपचार किया जायेगा। मलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए आवश्यक है कि सभी ज्वर रोगियों की मलेरिया की जांच अनिवार्य रूप से कराई जायेगी। कुल जनसंख्या के सापेक्ष कम से कम 10 प्रतिशत व्यक्तियों की जांच कराई जायेगी, ताकि भारत सरकार द्वारा अपेक्षित आवश्यक ए0बी0ई0आर0 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
इस कार्य में आशा, ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0 व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर लक्ष्य के सापेक्ष ए0बी0ई0आर0 प्राप्त किये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। सभी मलेरिया पॉजिटिव रोगियों के सापेक्ष उक्त परिवार के समस्त व्यक्तियों की एवं आस-पास के कम से कम 50 घरों में सर्वेक्षण कर केस-बेस्ड सर्विलांस (बुखार से ग्रसित व्यक्तियों की खोज एवं जांच) एवं रिडक्शन गतिविधियां संपादित कराई जायेंगी। अन्तर्विभागीय समन्वय समिति के अन्तर्गत संचालित अन्य सहयोगी विभागों के सहयोग से ब्लाको में मच्छर रोधी गतिविधियां कराई जायेंगी।
मलेरिया रोधी माह को रैली, बैठकें, गोष्ठी, चौपाल, पैम्फ्लेट वितरण, सोशल मीडिया, रेडियो, विज्ञापन, कार्यशालायें, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रचलित स्थानीय संसाधनां द्वारा मलेरिया रोग से बचाव, शीघ्र जांच एवं उपचार, रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जन सामान्य को मच्छर के प्रजनन स्थलों के विषय में अवगत कराते हुये घरों के अन्दर एवं आस-पास उपलब्ध जल पात्रों यथा कुलर की टंकी, रेफ्रिजरेटर की ट्रे, गमलों के नीचे उपलब्ध प्लेट, टूटे-फूटे एवं अनुपयोगी पात्र, नारियल के खोल, छतों पर पड़े कबाड़, पुराने टायर इत्यादि को हटाने अथवा उनमें से जल निकाल कर रगड़कर साफ हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुये जन समुदाय का अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुये सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
जन-समुदाय में ‘‘हर रविवार-मच्छर पर वार‘‘ लार्वा पर प्रहार, मलेरिया का संहार एवं बुखार में देरी पड़ेगी भारी‘‘ आदि संदेशों को एस0एम0एस0, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा। ग्राम स्तर पर मलेरिया रोग की त्वरित पहचान करते हुये उपचार हेतु निकटतम उपचार केन्द तक पहुंचाने का कार्य आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा किया जायेगा। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (वी0एच0एस0एन0सी0) के माध्यम से मलेरिया रोग से बचाव हेतु समय से रोगी का सन्दर्भन एवं जनपद में अवशेषी कीटनाशक का छिड़काव का कार्य यदि चल रहा है, तो उस पर सतत् निगरानी किये जाने के कार्य में सहयोग प्राप्त किया जायेगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि मलेरिया रोग की शीघ्र पहचान तथा मलेरिया पी0एफ0 रोगी जिन्हें उपचार में समुचित लाभ न प्राप्त हो अथवा गम्भीर स्थिति होने पर अविलम्ब निकटम उपचार केन्द्र पर पहुंचाया जायेगा। मलेरिया रोधी माह में प्रचार-प्रसार का सर्वाधिक महत्व है, अतः सार्वजनिक स्थलों पर वॉल पेंटिंग आदि के द्वारा स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।