Bareilly News: बच्ची से दुष्कर्म मामले में किन्नर को हुई बीस साल की सजा, बच्ची के परिजनों ने खुशी जाहिर की
Bareilly News: किन्नर ने सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया इस दौरान बच्ची लहूलुहान हालत में मिली किन्नर के द्वारा किए दुष्कर्म से बच्ची की हालत काफी गंभीर हो गई बच्ची के परिजनों ने गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया;
Bareilly News: करीब ढाई साल पहले किन्नर के द्वारा सात साल की बच्ची के साथ रेप करने के मामले में कोर्ट ने किन्नर को बीस साल की सजा सुनाई साथ ही दस हजार रुपए का अर्थदंड से दण्डित किया अर्थदंड अदा नहीं करने पर किन्नर को एक वर्ष और ज्यादा कारावास भुगतना पड़ेगा।
थाना मीरगंज क्षेत्र की रहने वाली सात साल की बच्ची को करीब ढाई साल पहले फरीन किन्नर टीवी दिखाने के लिए अपने घर ले गई थी । जहां किन्नर ने सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया इस दौरान बच्ची लहूलुहान हालत में मिली किन्नर के द्वारा किए दुष्कर्म से बच्ची की हालत काफी गंभीर हो गई। बच्ची के परिजनों ने गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया कई दिन जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बच्ची की हालत में कुछ सुधार हुआ तो परिजनों ने किन्नर के खिलाफ थाने तहरीर दी। परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर पर मीरगंज पुलिस ने किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया था।
आज न्यायालय विशेष पोक्सो कोर्ट के द्वारा किन्नर फरीन पुत्र जमील अहमद निवासी इस्लामिया स्कूल को बीस साल की कड़ी सजा सुनाई ,आरोपी किन्नर को सजा मिलने के बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने खुशी जाहिर की ऑपरेशन कनविक्शन के तहत ढाई साल में बच्ची को इंसाफ मिलने के बाद लोगो ने खुशी जाहिर की।
एसपी सिटी मानुष पारीक नोडल अधिकारी ऑपरेशन कनविक्शन,राजीव कुमार विशेष लोक अभियोजक न्यायालय पोक्सो एक्ट 03,सिपाही राहुल गोस्वामी कोर्ट पॉक्सो 03,रीता सिंह कोर्ट पैरोकार,हेड कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल रहे।