Bareilly News: सात दिनों मे अवैध कब्जों को हटाएं लेखपाल, नही तो होगी सख्त कार्रवाई

Bareilly Latest News: आपको बता दें कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा यदि एक सप्ताह मे अवैध कब्जा लेखपाल द्वारा नहीं हटाया जाता है तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध दंडवत कार्यवाही की जाएगी।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-01 18:22 IST

Bareilly DM Ravindra Kumar Instructed Accountants to Vacate the Encroachment on Government Land

Bareilly News in Hindi: बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) मे फरियादियों की शिकायतों को सुना और लेखपालों से सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए लोगों से भूमि को खाली कराने के निर्देश दिए। रविंद्र कुमार ने तहसील नवाबगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर लेखपालों को निर्देश दिए कि पैमाइश कराकर एक सप्ताह के अन्दर अवैध कब्जे हटाया जाए और अवैध कब्जे हटवा कर वृक्षारोपण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए।

जाने पूरा मामला 

आपको बता दें कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा यदि एक सप्ताह मे अवैध कब्जा लेखपाल द्वारा नहीं हटाया जाता है तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध दंडवत कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि जिन गांवों में गलत मीटर रीडिंग की शिकायत अधिक आ रही हैं उन गांवों में जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। किसी भी व्यक्ति के घर पर गलत बिल नहीं जाना चाहिए। रविंद्र कुमार ने नवाबगंज क्षेत्र से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस पर लोगो की समस्या सुनने से पहले जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं कि आमजन को जानकारी देने हेतु लगाए गये स्टालों का भी अवलोकन किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थी को अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में नवाबगंज के विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, उपजिलाधिकारी नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News