Bareilly News: एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा होने से बचा ,पुलिस प्रशासन मौके पर
Bareilly Accident News: रामपुर से बरेली की तरफ जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया । गनिमत रही कि टैंकर के पलटने से आग नही लगी जैसे ही टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए।;
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में शनिवार एक बड़ा हादसा होने से बच गया । रामपुर से बरेली की तरफ जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया ।गनिमत रही कि टैंकर के पलटने से आग नही लगी जैसे ही टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और सुरक्षा को देखते हुए हाइवे को एक साइड से सील कर दिया ,कुछ देर बाद घटनास्थल पर तहसीलदार डॉक्टर विशाल कुमार शर्मा,और सीओ अंजनी कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे ।हादसे के बाद अब चालक को पुलिस ने राहगीरों के साथ मिलकर बड़ी मुस्किल से बाहर निकाला,घटना में कोई घायल नही हुआ ।
थाना मीरगंज क्षेत्र के लाभारी चौकी के पास शनिवार रात रामपुर से बरेली की तरफ जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया ,हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया ,टैंकर से गैस रिसाव के चलते पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुला लिया सुरक्षा को देखते हुए हाइवे को एक साइड से बंद कर दिया ।पुलिस ने टैंकर चालक को बड़ी मुश्किल से ट्रक से बाहर निकाला ,हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज तहसीलदार डॉक्टर विशाल कुमार शर्मा और सीओ अंजनी कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे ।हादसे के बाद मौके कर बड़ी संख्या में आसपास के लोग निकलकर बाहर आ गए ,गनिमत रही कि गैस से भरे टैंकर में हादसे के बाद आग नही लगी वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था ।
राहगीरों ने बताया कि एलपीजी गैस टैंकर चला रहा चालक शराब के नशे मे लग रहा था , चालक के नशे मे होने के चलते टैंकर अनियंत्रित हो गया जिससे हादसा हो गया गनीमत रही कि टैंकर में आग नही लगी वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था ।