Bareilly News: समस्त मार्गों पर पर्याप्त संकेतको के साथ प्रकाश की समुचित की जाए व्यवस्था, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी

Bareilly News: जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में निर्देश दिये गये हैं कि जनपद अन्तर्गत सभी सड़कों पर आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त संकेतक लगाये जाएं तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर सफेद पट्टी भी पूर्ण रूप से दिखाई देनी चाहिए।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-11 20:14 IST

जिले के समस्त मार्गों पर पर्याप्त संकेतको के साथ प्रकाश की समुचित की जाए व्यवस्था ,लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्यवाही : जिलाधिकारी (newstrack)

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बुधवार को विकास भवन में संकेतक लगाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि घने कोहरे तथा सड़क पर उचित संकेतक न होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें शीघ्र ही ठीक करा लिया जाए, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में निर्देश दिये गये हैं कि जनपद अन्तर्गत सभी सड़कों पर आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त संकेतक लगाये जाएं तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर सफेद पट्टी भी पूर्ण रूप से दिखाई देनी चाहिए।

इसके अलावा सड़कों पर बनाये गये डिवाइडरों की अवैध कटिंग के सम्बन्ध में भी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है, इसके साथ ही पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के सम्बन्ध में आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।

बैठक में निर्देश दिये गये कि यदि ब्लैक स्पॉट में संरचनात्मक कमी के कारण दुर्घटना होती है तो सड़क जिस विभाग की है, उसके अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्कूली वाहनों के लिए नियमानुसार आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूर्ण कराया जाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि पर सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएं तथा ओवरलोडिंग करने वालों को पहले चेतावनी दी जाए।

सुधार न होने पर अन्य निर्धारित मापदंडों के आधार पर कार्रवाई की जाए तथा जुर्माना लगाया जाए, जिसके अंतर्गत लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण आदि की जांच की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश  दिए कि भविष्य में संरचनात्मक विकृति या साइनेज की कमी के कारण होने वाली दुर्घटना के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी/कार्यदायी संस्था व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगी।

Tags:    

Similar News