Bareilly News: साइबर ठगी का नया तरीका , सैन्यकर्मियों की जांच के नाम पर दो लोगो से हुई ठगी

Bareilly News: रात को साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी फिर वीडियो कॉलिंग आई और उसने बताया कि वो गूगल पे से रुपए ट्रांसफर कर रहा है पर आपके नंबर पर रूपए ट्रांसफर नहीं हो रहे है ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-20 10:04 IST

Bareilly News

Bareilly News: साइबर ठग लोगो से ठगी का अलग अलग तरीका अपना रहे है ,खाते से रूपया कटने के बाद लोगो को ठगी का अहसास होता है पर जबतक वो अपने मकसद में कामयाब हो जाते है ।ताजा मामला बरेली जिले से सामने आया है जहां एक साइबर ठग ने सैन्यकर्मियों की जांच के नाम पर पैथोलॉजी संचालक और उसके पड़ोसी से ठगी कर ली है ,साइबर ठग ने पैथोलॉजी संचालक को कॉल कर सेन्यकर्मियो की जांच की बात कही थी जिसके बाद उसने दो लोगो से ठगी कर ली ,पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के रेलवे साउथ कॉलोनी के रहने वाले राहुल कन्नौजिया ने बताया कि उसके फोन पर सतीश कुमार नाम में युवक की कॉल आई थी उसने बताया कि वो कैंट इलाके से बोल रहा है।उसको 27 सैन्यकर्मियों की जांच करवानी है ।उसमे जांचो की पूरी जानकारी ली ,जानकारी लेने के बाद रात को साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी फिर वीडियो कॉलिंग आई और उसने बताया कि वो गूगल पे से रुपए ट्रांसफर कर रहा है पर आपके नंबर पर रूपए ट्रांसफर नहीं हो रहे है ।

फिर उसने कहा कि कोई और अकाउंट नंबर से जिसमे वो रूपए को ट्रांसफर कर सके ।जिसके बाद उसने अपने पड़ोसी राहुल कन्नौजिया का गूगल पे अकाउंट कॉलर को दिया ,उसके बाद रूपए आया तो नही पर नौ जनवरी को चार बार उसके खाते से रुपए निकाल लिए गए , इसी तरह से उसके पड़ोसी मोहम्मद अहमद के खाते से भी साइबर ठगों ने रुपए निकाल लिए ।

पीड़ित के अनुसार इसके खाते से 87 हजार एक बार ,49,999रुपए ,19,999रुपए,और दस हजार रूपए करके चार बार खाते से रुपए निकाले गए है ,पीड़ित ने साइबर ठगी की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की है एसएसपी के आदेश पर सुभाष नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Tags:    

Similar News