Bareilly News: नाबालिग छात्रा से घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

Bareilly News: मीरगंज कस्बे में पढ़ने वाली कक्षा दस की छात्रा को स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर शोहदा उससे गलत काम का दबाब बनाता था मौका पाकर एक रात वह छात्रा के घर मे घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-18 22:08 IST

Mirganj police station area Case Attempt to Rape Minor Girl ( Photo- Social Media ) 

Bareilly News: मीरगंज कस्बे के समीपवर्ती एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा दस की छात्रा को स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर शोहदा उससे गलत काम का दबाब बनाता था मौका पाकर एक रात वह छात्रा के घर मे घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पास के कमरे मे सो रहा भाई मौके पर पहुंचा, छात्रा के भाई को देख आरोपी मौके से फरार हो गया, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के समीपवर्ती एक गाँव निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री गांव थाना रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा दस में पढ़ाई करती है जो रोज साईकिल से स्कूल आती जाती है गाँव का एक युवक विजय मौर्य पुत्र डम्बर लाल छह माह से उसकी लड़की का पीछा करता है।और स्कूल आते जाते रास्ते में रोक कर गलत काम करने का दबाव बनाता है। बीती 22 दिसंबर को वह अपने पिता के दसवां संस्कार में पति के साथ गई थी घर पर उसका पुत्र दूसरे कमरे में सोया था और उसकी नाबालिग पुत्री दूसरे कमरे में सो रही थी।

आरोप है कि मौका पाकर उक्त विजय मौर्य उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री को गलत नियत से दबोच कर तख्त पर गिरा लिया और दुष्कर्म करने का पूरा प्रयास किया लड़की के चीखने पर उसके पुत्र को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकीं देकर भाग गया। घटना की जानकारी घर आने पर पुत्र और पुत्री ने दी। पुलिस प्राप्त तहरीर पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Tags:    

Similar News