Bareilly News: जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति को जांचा
Bareilly News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया! इस दौरान निरीक्षण में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अग्निशमन यंत्र की मौजूदा स्थितियों को बारीकी से परखा!और अस्पताल में आए मरीजों से जानकारी प्राप्त की ।;
Bareilly News:जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया! इस दौरान निरीक्षण में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अग्निशमन यंत्र की मौजूदा स्थितियों को बारीकी से परखा!और अस्पताल में आए मरीजों से जानकारी प्राप्त की ।
बता दे अभी कुछ महीनो पहले गोरखपुर के एक मेडिकल कॉलेज में अचानक आग लग जाने के कारण कुछ बच्चों की जान चली गई थी! इसके बाद जिला प्रशासन और जिले के फायर विभाग ने तमाम अस्पतालों में निरीक्षण कर मानक के अनुसार अग्निशमन यंत्र की व्यवस्थाओं को सक्रिय रूप बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी दी थी! इसके बाद जिले के तमाम अस्पतालों ने अपने अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद कर ली थी!जिन अस्पतालों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद लगभग सभी अस्पतालों ने जिला प्रशासन की शक्ति के चलते अग्निशमन से जुड़े हुए मानको को पूरा कर लिया था!
इस बार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने फायर सेफ्टी को लेकर अचानक जिला अस्पताल का निरिक्षण कर यह जानने का प्रयास किया की सारी व्यवस्थाएं ठीक है या नहीं फिलहाल इस मामले में जिला महिला अस्पताल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे यह समझा जा सकता है कि जिला अस्पताल में इलाज अस्पताल में सारी व्यवस्था ठीक-ठाक मिली है!
नवजात शिशु देखभाल इकाई में जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा गया। इस दौरान उन्होंने समय में हमेशा मां सिलेंडर रिफिल करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह सीएमएस त्रिभुवन प्रसाद सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे ।