Bareilly News: दरोगा और सिपाही को मुखबिर का नाम बताना पड़ा भारी, एसएसपी ने किया निलंबित

Bareilly News Today: दरोगा आदित्य सिंह और सिपाही सचिन धामा को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के द्वारा कि गई कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-16 19:33 IST

Bareilly News Today SP Suspended for Giving Name of Informer to Inspector and Constable

Bareilly News in Hindi: बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने आम लोगों के लिए आसपास होने वाले गलत काम की सूचना पुलिस को देने के लिए गोपनीय नंबर जारी किया है। जिससे गलत कामों पर रोक लगाने के साथ ही सूचना देने वालों के नाम गोपनीय रखे जाए, लेकिन एसएसपी का आदेश दरोगा के सिपाही ने नहीं माना और दरोगा और सिपाही ने गोकशी की सूचना देने वाले व्यक्तियों के नाम गौ तश्करो को बता दिए। जैसे ही मामला एसएसपी अनुराग आर्य को पता चला तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए दरोगा आदित्य सिंह और सिपाही सचिन धामा को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के द्वारा कि गई कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि थाना हाफिजगंज मे तैनात उपनिरीक्षक आदित्य सिंह और सिपाही सचिन धामा को गोपनीय हेल्पलाइन नम्बर पर प्राप्त सूचना/शिकायत पुलिस को अपराधियों के सम्बन्ध में लाभप्रद सूचना देने वाले व्यक्ति मुखबिर का नाम जेल में निरूद्ध गौकशी के अपराधों में संलिप्त अभियुक्त को बताने, जिस कारण मुखबिर की पहचान उजागर होने से उसे अभियुक्तगण से जान-माल का खतरा होने के क्रम में व उक्त कृत्य से पुलिस विभाग की गोपनीयता भंग करने आदि आरोप संज्ञान में आने के फलस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संदर्भ में एसएसपी अनुराग आर्य के द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। वहीं विभागीय जाँच आसन्न की गयी है। बता दें कि इसके बाद एसएसपी के द्वारा की कई कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

Tags:    

Similar News