Bareilly News: पत्नी से अवैध संबंधों के शक में मौसेरे भाई को मारी दिन दहाड़े गोली ,मचा हड़कंप
Bareilly Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कर आरोपी युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई ।घायल हुए युवक की हालत सही समय पर इलाज मिलने से कुछ सही बताई जा रही है।;
Bareilly News: बरेली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चाय के कॉर्नर पर बैठे मौसेरे भाई को पत्नी से अवैध संबंधों के शक मे युवक ने दिन दहाड़े गोली मार दी ,गोली की आवाज से आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया ,आरोपी युवक गोली मारने के बाद मौके से भागने की कोशिश करने लगा पर लोगों ने उसे कुछ दूरी पर भागकर पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कर आरोपी युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई ।घायल हुए युवक की हालत सही समय पर इलाज मिलने से कुछ सही बताई जा रही है ।
थाना कोतवाली क्षेत्र मे सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के पास बने चाय के कॉर्नर पर आरिफ डॉक्टर भुवनेश्वर सिंह के साथ बैठकर चाय पी रहा था ।तभी उसका मौसेरा भाई तौहीद आया और किसी बात को लेकर दोनो मे कहासुनी होने लगी ।कहासुनी बढ़ने के बाद तोहिद ने तमंचे से आरिफ के पेट में गोली मार दी ,दिन दहाड़े गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया ,आरोपी युवक गोली मारने के बाद मौके से भागने की कोशिश करने लगा तभी डॉक्टर और लोगो ने उसे मौके से पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया , बताया जा रहा है कि घायल हुआ युवक आरिफ डॉक्टर भुवनेश्वर सिंह के साथ काम करता है वो उनकी सुरक्षा में लगा रहता है ।गोली लगने से हुए घायल युवक को समय से इलाज मिलने के चलते उसकी हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है ।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के पास तौहीद ने अपने मौसेरे भाई आरिफ को गोली मार दी ,जिसको मौके से पकड़ लिया गया है ,घायल हुए युवक का इलाज अस्पताल मे चल रहा है ,पत्नी से अवैध संबंधों के चलते गोली मारने की बात अबतक सामने आई है ।