Bareilly News: रिटायर्ड लेखपाल के बेटे का हुआ अपहरण ,पत्नी को फिरौती के लिए आया फोन ,जानें मामला

Bareilly News: एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है ,पुलिस की कई टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है , अपहरणकर्ता ने फोन करके पांच लाख की फिरौती की मांग की है ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-20 21:50 IST

Retired Lekhpal son kidnapped ( Pic- Social Media ) 

Bareilly News: बरेली जनपद बरेली में रिटायर लेखपाल के बेटे के अपहरण की घटना से हड़कप मचा हुआ है ,पत्नी के पास अपहरणकर्ता ने फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी जिसके बाद से युवक का फोन बंद जा रहा है ,पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ,युवक की तलाश शुरू कर दी है ।

थाना बरादारी क्षेत्र के पवन विहार की रहने वाली किरण ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि उसके पति अनूप कटियार 17 जनवरी को अपने घर हरदोई गए हुए थे ,वहा अपने परिवार से मिलने के बाद वो फर्रुखाबाद अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहे थे ,पर वो अपने दोस्त के घर नही पहुंच पाए,उनके फोन से किसी ने फोन किया और बोला कि पति को सही सलामत चाहती हो तो पांच लाख रुपए देदो,जिसके बाद से लगातार पति का नंबर बंद जा रहा है ।उसने बताया कि अपहरणकर्ता का फोन आने के बाद वो सदमे में है ,उसने मामले की शिकायत पुलिस से की ,पुलिस ने पति के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर ,पुलिस की कई टीम युवक की तलाश में जुट गई है ।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है ,पुलिस की कई टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है , अपहरणकर्ता ने फोन करके पांच लाख की फिरौती की मांग की है ।बता दे पति की तीन दिन से कोई सूचना नहीं मिलने से उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ,उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति को जल्द तलाश किया जाए ,वो परिवार से मिलने के बाद अपने दोस्त के घर जा रहे थे उन्हें बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा कि उनके पति का अपहरण हो चुका है ,वो बहुत परेशान है ,पुलिस से मांग करती है कि जल्द ही उसके पति की तलाश की जाए।

Tags:    

Similar News