Bareilly News: काँप उठे सारे सवारी, जब रोडवेज ड्राइवर के सीने में अचानक उठा दर्द
Bareilly News Today: आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र के छावनी के रहने वाले मोहम्मद सलीम रोडवेज चालक है और रविवार को वो बरेली से आनंद विहार सवारियां भरकर रोडवेज बस लेकर जा रहे थे।;
Bareilly News in Hindi: बरेली से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रहे रोडवेज चालक की अचानक तबियत खराब होने से बस के अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि चालक को अचानक से पसीना आने लगा और सीने में तेज दर्द हुआ। जैसे ही परिचालक ने चालक की हालत खराब देखी तो उसने बिना देर किए 108 एंबुलेंस को कॉल कर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से बस चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चालक का उपचार चल रहा है।
जाने पूरा मामला
आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र के छावनी के रहने वाले मोहम्मद सलीम रोडवेज चालक है और रविवार को वो बरेली से आनंद विहार सवारियां भरकर रोडवेज बस लेकर जा रहे थे। रोडवेज बस कुछ ही आगे बढ़ी थी कि एक दम से चालक के सीने में तेज दर्द होने लगा। कुछ ही देर बाद चालक के शरीर पर पसीना आने लगा। यह देख बस के अंदर बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही परिचालक ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस बस चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी के मौसम में सीने में दर्द की घटनाएँ कुछ ज्यादा देखी जा रही है। चालक का उपचार किया जा रहा है और व्यायाम ना करने और गैस का ज्यादा होने के कारण सीने में दर्द के मामले ज्यादा आ रहे है। वहीं दिल के मरीजों को ठंड में ऐसी समस्या ज्यादा आ रही है।