Bareilly News: सडक हादसे मे व्यापारी की मौत, बहनोई के इलाज के लिए ला रहा था रूपए, जाने पूरा मामला
Bareilly News Today: आपको बता दें कि परिजनों ने बताया कि कमल गुप्ता परिवार मे तीसरे नंबर के थे और सराफा व्यापार में सक्रिय थे। उनके परिवार ने हाल ही में एक बड़ी त्रासदी झेली है जब 6 महीने पहले ही उनके बड़े भाई की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।;
Bareilly News in Hindi: बरेली-पीलीभीत के गजरौला कस्बा के रहने वाले बत्तीस वर्षीय कमल गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई। कमल गुप्ता अपने बहनोई के इलाज के लिए सवा लाख रूपए लेकर बरेली पीलीभीत मार्ग से बाइक पर आ रहे थे। तभी फनसिटी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी वाइफ को टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज हादसे की सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही मृतक की मां बेहोश हो गई अभी छह महीने पहले ही बड़े बेटे की हार्ट अटैक से मौत होने के बाद दूसरे बेटे की सड़क हादसे में मौत होने से मां का रो रोकर बुरा हाल है।
जाने पूरा मामला
आपको बता दें कि परिजनों ने बताया कि कमल गुप्ता परिवार मे तीसरे नंबर के थे और सराफा व्यापार में सक्रिय थे। उनके परिवार ने हाल ही में एक बड़ी त्रासदी झेली है जब 6 महीने पहले ही उनके बड़े भाई की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। अब सड़क दुर्घटना मे कमल गुप्ता की मौत होने से परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। कमल गुप्ता बाइक से सवा लाख रुपए लेकर बरेली के निजी अस्पताल में जा रहा था। अस्पताल में मृतक के बहनोई का इलाज चल रहा है ,रूपए की जरूरत पड़ने पर वो सवा लाख रुपए बाइक से लेकर आ रहे थे तभी बरेली से कुछ दूर पहले ही सड़क हादसा हो गया जिसके बाद कमल के पास रखे रुपए मौके से गायब हो गए। परिवार की मांग है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करे।
मृतक की मां चमेली देवी ने बताया कि उनका बेटा परिवार की उम्मीदों का सहारा था। उसकी सड़क हादसे में हुई मौत ने पूरे परिवार को शॉक में डाल दिया है। उनको यह विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नही है। परिजनों का कहना है कि पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। परिवार पहले ही अपने दो बेटे खो चुका है और अब उन्हें न्याय चाहिए। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से इस मामले में प्राथमिकता से सुलझाने की मांग की है।