Bareilly News: आई एम सी प्रमुख तौकीर रज़ा खान ने प्रदेश संगठन और मीडिया विभाग सहित सभी इकाइयां की भंग

Bareilly News: आई एम सी के पूर्व मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर निष्क्रियता के चलते प्रदेश संगठन,मीडिया विभाग,जिला एवं शहर सहित संगठन की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-08 18:16 IST

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने पार्टी के प्रदेश संगठन , मीडिया विभाग सहित सभी इकाइयो को भंग करने का निर्देश दिया है ,उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्ताओ, वकीलों , बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों के साथ बरेली में बैठक के बाद पार्टी के नए संगठन का होगा पुनर्गठनआई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा है ।

मौजूदा हालत में संगठन की मजबूती से ही मिल्लत के मसाइल के लिए बेहतर काम किया जा सकता है क़ौम के हक़ में जज़्बा रखने वालों को साथ लेकर इस मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा के संगठन के साथ साथ वकीलों की टीम भी गठित की जाएगी जो दिन ब दिन सामने आ रही अदालती मामलों को देखेगी , कौम के हक में काम करने वाले होंगे आइएमसी के पदाधिकारीहोंगे

आई एम सी के पूर्व मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के निर्देश पर निष्क्रियता के चलते प्रदेश संगठन,मीडिया विभाग,जिला एवं शहर सहित संगठन की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान इन दिनों दिल्ली मे है दिल्ली से बरेली वापसी के फौरन बाद एक मीटिंग होगी जिसमें प्रदेश भर के क़ौम का जज़्बा रखने वाले साफ़ सुथरी छवि के जिम्मेदारों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,वकीलों, बुद्धिजीवियों के साथ मीटिंग के बाद संगठन का पुनर्गठन किया जाएगाबता दे आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समय समय पर अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते है अभी हाल में संभल जिले में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने हिंसा में मारे गए युवकों के परिवार से मिलने की बात कही थी जिसको लेकर पुलिस ने उनको हिरासत में लिया काफी समझाने के बाद वो किसी तरह माने और संभल नहीं गए

Tags:    

Similar News