Bareilly News: मीरगंज में धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू, किसानों के लिए उत्साह का माहौल

Bareilly News: गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे, ताकि रात में भी लाइन में खड़े वाहन दिखाई दें। 238 गन्ने में रोग लगने के कारण अन्य प्रजाति के गन्ने की फसल उगाई गई है।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-11 16:00 IST

Bareilly News (newstrack)

Bareilly News: मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल में सोमवार को पेराई सत्र का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की और क्षेत्रीय किसानों को नए पेराई सत्र की शुभकामनाएं भी दीं। यूनिट हेड संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस सत्र में मिल में एक करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन पेराई क्षमता 25 हजार कुंतल से बढ़ाकर 90 हजार कुंतल प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। उन्होंने किसानों से स्वच्छ व ताजा गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इस सत्र के दौरान हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के विशेष प्रबंध किए गए हैं। गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे, ताकि रात में भी लाइन में खड़े वाहन दिखाई दें। 238 गन्ने में रोग लगने के कारण अन्य प्रजाति के गन्ने की फसल उगाई गई है। वर्तमान में क्षेत्र में न बोई गई 0238 गन्ने की फसल के स्थान पर 15023, 13235, 14201 प्रजाति के गन्ना बीज उपलब्ध कराए गए हैं। इस बार गन्ने की लॉन्चिंग में क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद छत्रपाल सिंह, उप जिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदेश पाल सिंह, ओमप्रकाश दिवाकर व हरवीर सिंह, अरविंद गंगवार, इंदर शर्मा, संजय सिंह, आशीष कुमार, जय गोपाल चावला, संतोष कुमार शर्मा मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News