Bareilly News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Bareilly News: बदायूं जिले के थाना बिसौली क्षेत्र के गांव भरतपुर के चालीस वर्षीय रिंकू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।;
Bareilly News: रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव पड़ा होने से हड़कंप मच गया युवक के परिवार ने पुरानी रंजिश के तहत युवक की हत्या का आरोप लगाया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी हैबदायूं जिले के थाना बिसौली क्षेत्र के गांव भरतपुर के चालीस वर्षीय रिंकू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है उसका शव आंवला क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला रिंकू के परिवार का आरोप है उसे दो दिन पहले गांव के ही सचिन और कृष्णपाल बहाने से बुलाकर ले गए थे जिसके बाद वह लापता था परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है।
बुधवार को आंवला क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला जब पुलिस ने रिंकू के परिवार को बुलाया तो शव की पहचान रिंकू के रूप में हुई शव को देखकर परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को बताया कि यह सब पुरानी रंजिश का नतीजा है रिंकू के परिवार का कहना है कि सचिन और कृष्ण पाल ने उसे बदायूं ले जाने के बहाने बुलाया और रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी परिजनों का आरोप है।
हत्या के बाद शव को ट्रेन से कटने का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया जिससे उसकी हत्या आत्महत्या लगे रिंकू तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था और परिवार की आजीविका के लिए खेती बाड़ी करता था उसकी मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है मृतक की मां सुशीला अपने बेटे की मौत से गहरे सदमे में है जिसका रो रो के बुरा हाल हैपुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिन और कृष्ण पाल को हिरासत में लेने के लिए कई जगह दविश दी लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए पुलिस ने बताया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी