Bareilly Crime News: वारंटी को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस पर महिलाओ पर हमले का आरोप

Bareilly LatestNews: दिल्ली पुलिस ने वारंटी को घर में पकड़ लिया इस दौरान घर की महिलाएं दिल्ली नारकोटिक्स टीम का विरोध करने लगी और घर के बाहर गेट की कुंडी लगा दी ,आरोप है कि महिलाओ ने कथित तौर पर टीम पर हमला कर एक सिपाही से हाथापाई की;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-13 12:48 IST

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News in Hindi: वारंटी को पकड़ने के लिए आई दिल्ली नारकोटिक्स टीम पर गांव की महिलाओ ने हमला कर दिया हंगामे का फायदा उठाकर वारंटी मौके से फरार हो गया ,जिसके बाद बाद दिल्ली पुलिस वापस लौट गई ,क्षेत्रीय पुलिस बाद में जब गांव पहुंची तो वारंटी सहित उसका परिवार गांव से फरार हो गया ।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की टीम शनिवार को थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव गुलड़िया में वारंटी को पकड़ने के लिए पहुंची थी बताया जाता है है कि दिल्ली की टीम ने लोकल थाना से एक सिपाही साथ लिया था और वो लोग वारंटी के गांव पहुंच गए ,दिल्ली पुलिस ने वारंटी को घर में पकड़ लिया इस दौरान घर की महिलाएं दिल्ली नारकोटिक्स टीम का विरोध करने लगी और घर के बाहर गेट की कुंडी लगा दी ,आरोप है कि महिलाओ ने कथित तौर पर टीम पर हमला कर एक सिपाही से हाथापाई की ,हालाकि सिपाही के साथ हाथापाई की पुष्टि नहीं हो सकी है

हंगामा बढ़ने पर वारंटी मौके का फायदा देखकर फरार हो गया ,हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने जाकर दिल्ली नारकोटिक्स टीम को घर से सुरक्षित बाहर निकाला ,जिसके बाद मीरगंज पुलिस और दिल्ली पुलिस गांव से वापस लौट आई।रविवार को मीरगंज पुलिस गांव में दुबारा पहुंची लेकिन वारंटी और उसके परिवार के लोग गांव से जा चुके थे।मीरगंज इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया है कि शनिवार को दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने थाना पर आमद और रवानगी दर्ज कराई थी ,थाने से एक सिपाही टीम के साथ गांव गया था ,वारंटी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था ,महिलाओ के साथ हंगामा और मारपीट की बात गलत है । 

Tags:    

Similar News