Bareilly News: ओपीडी के समय पर डॉक्टरों की कुर्सी खाली ,भटक रहे मरीज, सरकार के आदेश का नही कोई असर
Bareilly News: सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार तहसील समाधान दिवस के चलते मीरगंज मे जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। फिर भी समय से पहले डॉक्टर अपने अपने कमरे से गायब मिले;
Bareilly News: योगी सरकार के आदेश के बाद भी डॉक्टर ओपीडी के दौरान समय पर नहीं बैठ रहे हैं, जिसके चलते दूर दूर से आने वाले मरीज इधर उधर भटक रहे थे। तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर केबल एक डॉक्टर ही मरीजों को देखते हुए मिले। एक डॉक्टर के बैठने के चलते मरीज इधर उधर भटक रहे थे।
मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को तीन बजे केबल एक डॉक्टर मरीजों को देखते हुए मिले बाकी डॉक्टरों के कमरे में उनकी कुर्सियां खाली मिली, जबकि सरकार ने ओपीडी का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रखा हुआ है। सोमवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार तहसील समाधान दिवस के चलते मीरगंज मे जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। फिर भी समय से पहले डॉक्टर अपने अपने कमरे से गायब मिले ,डीएम तहसील दिवस समाप्त करके जिला मुख्यालय चले गए, जिसके बाद सीएचसी पर केबल एक डॉक्टर मरीजों को देखते हुए मिले बाकी डॉक्टरों के चैंबर में कुर्सियां खाली पड़ी थी जिसके चलते दूर दूर से आने वाले मरीज इधर उधर भटकते हुए नजर आए। बता दे सीएचसी पर पांच एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती है उसके बाद भी केबल एक डॉक्टर मरीजों को देखता हुआ मिला।
चिकित्सा प्रभारी मीरगंज डॉक्टर विनय कुमार पाल ने बताया कि ओपीडी का समय सुबह दस से शाम चार बजे तक का है, वो तहसील दिवस के बाद जिला मुख्यालय पर सीधे मीटिंग मे चले गए थे। उनके द्वारा जांच की जाएगी अगर कोई भी डॉक्टर या अन्य कर्मचारी समय से सीएचसी में उपस्थित नहीं रहेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।