Bareilly News: चोटी बेधक एवं लाल सड़न रोग से गन्ना फसल बचाएं किसान: संजय श्रीवास्तव

Bareilly News: भीषण गर्मी के कारण चोटी बेधक कीट खेतों में दिखाई देने लगा है इसके लिए तत्काल गन्ना फसल में कीटनाशक एवं फफॅूदीनाशक का छिड़काव किया जाना अति आवश्यक है।

Report :  Sunny Goswami
Update: 2024-05-23 16:56 GMT

Bareilly News ( Pic: Social Media)

Bareilly News: इस समय गन्ने की फसल में चोटी बेधक कीट एवं लाल सड़न रोग का खतरा मंडरा रहा है। पड़ रही भीषण गर्मी के कारण चोटी बेधक कीट खेतों में दिखाई देने लगा है, साथ ही साथ जिन खेतों में को0 0238 का पेड़ी गन्ना है, उनमें लाल सड़न रोग आने का खतरा बढ़ रहा है। इसके लिए तत्काल गन्ना फसल में कीटनाशक एवं फफॅूदीनाशक का छिड़काव किया जाना अति आवश्यक है।

कीटनाशक का किया जा रहा छिड़काव

धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड के मुख्य महाप्रबन्धक (गन्ना) आजाद सिंह ने बताया कि चीनी मिल द्वारा पिछले एक माह में क्षेत्रीय कृषकों को लगभग 150 टैक्ट्रर चालित/ पेट्रोल चालित/ बैटरी चालित स्प्रेयर गन्ना फसल में छिड़काव हेतु चीनी मिल द्वारा अनुदान पर वितरण किये जा चुके है। गॉव-गॉव जाकर चीनी मिल स्टाफ/ अधिकारियों द्वारा कृषकों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा रहा है, क्योंकि इस समय कीट एवं रोग नियंत्रण के उपाय का होना अति आवश्यक है। कृषकों में जागरूकता लाने के लिए चीनी मिल द्वारा युद्ध स्तर पर छिड़काव अभियान शुरू किया गया है,जिसके तहत चीनी मिल द्वारा गन्ना फसल के अधिक से अधिक क्षेत्रफल में फफूॅदीनाशक (एमीस्टार टॉप) एवं कीटनाशक (मोनोक्रोटोफॉस/ राकेट) का छिड़काव किया जा रहा है। चीनी मिल द्वारा किराये पर टैक्ट्रर चालित स्प्रेयर लिये जा रहे हैं, जिनसे कृषकों की गन्ना फसल में अनुदान पर छिड़काव कराया जायेगा।

गन्ना फसल में दिखी उन्नति

इकाई प्रमुख संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब की बार गन्ना फसल गतवर्ष की अपेक्षा अच्छी दिखाई दे रही है, किसान भाई अपने खेतों में काफी मेहनत कर रहे हैं एवं साथ ही साथ उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिये कि कोई भी गन्ना फसल का खेत छिड़काव से वंचित न रह जाए जिससे गन्ने का अधिक उत्पादन होगा। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर टैक्ट्रर व पेट्रोल चालित स्प्रेयर लिये कृषकों को रवाना किया। इस अवसर पर चीनी मिल के महाप्रबन्धक (उत्पादन) सुमोध सिंह, महाप्रबन्धक (मानव संषाधन एवं प्रषासन) अरविन्द गंगवार, महाप्रबन्धक (वित्त एवं लेखा) जे0जी0 चावला, महाप्रबन्धक (तकनीकी) रवि गुप्ता एवं गन्ना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News