Bareilly News: मां के पास सोया 8 माह का बच्चा हुआ गायब,मचा हड़कंप
Bareilly News: सुबह जैसे ही मां ने अपने बच्चे को पास नहीं पाया तो हड़कंप मच गया। , मां ने घर सहित पूरे गांव में अपने बच्चे को ढूंढना चाहा पर उसका बेटा नहीं मिला सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही है।;
Bareilly News: बरेली जिले से एक मामला सामने आया है जहां मां के साथ सो रहा आठ महीने का बच्चा सुबह गायब हो गया। ,सुबह जैसे ही मां ने अपने बच्चे को पास नहीं पाया तो हड़कंप मच गया। , मां ने घर सहित पूरे गांव में अपने बच्चे को ढूंढना चाहा पर उसका बेटा नहीं मिला सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को ढूंढने का प्रयास कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि गांव से दूर जंगल में घर बनने होने के कारण जानवर भी बच्चे को ले जा सकता है।
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कचोली गांव में कापड़िया (हरगोला,)बिरादरी के लोग गांव के लास्ट में रहते है। उन्हीं में रवि का परिवार रहता है रात रवि की पत्नी मीना अपने 8 महा के बच्चे के साथ सो रही सुबह 5 बजे जब उन्होंने देखा तो बच्चा गायब था।,बच्चा गायब होने की खबर से गांव में हड़कप मच गया रवि और गांव के लोगों ने इधर उधर काफी तलाश किया बच्चा नहीं मिला मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर पुलिस जांच में जुट गई,बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है।
बच्चे की मां मीना ने बताया कि कल रात ग्यारह बजे अपने आठ महीने के बेटे हिमांशु को अपने पास लेकर सोई थी सुबह जब वो जागी तो इसका बेटा पास मे नही था। उसने अपने घर के आसपास बेटे को ढूढने की बहुत कोशिश की पर वो कही नही मिला जिसके बाद वो पूरे गांव में अपने बेटे की तलाश करने के लिए गई पर उसको सफलता नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने डायल 112 को मामले की सूचना दी ,मां का कहना है कि उसका बेटा घुटनों के बल चल लेता है।
उसके बच्चे को कौन ले गया नही पता बच्चे को याद करके वो बार बार दहाड़े मारकर रो रही थी उसने बताया कि वो लोग बहुत गरीब है गन्ना छिलकर अपना परिवार चलाते हैंसूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस भी बच्चे को बरामद करने की बहुत कोशिश करती रही पर पुलिस को भी सफलता नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैबता दे मीना का घर गांव से कुछ दूरी पर जंगल के आसपास बना हुआ है ,उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है घर के बाहर दरवाजा भी नहीं लगा हुआ है इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि कही कोई जंगली जानवर तो बच्चे को उठाकर नहीं ले गया ,बच्चे के गायब होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।