Bareilly News: ईट के भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की गारा मशीन में दबकर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Bareilly News: गांव दलपुरा स्थित इरम ब्रिक फील्ड पर काम करते हुए चालीस वर्षीय चंद्रपाल,पुत्र भूपराम निवासी रिछोला तहसील थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत की मौत हो गई ,चंद्रपाल काफी समय पहले से ईट के भट्ठे पर काम कर रहे थे ।;
Bareilly News- laborer dies painfully after getting crushed mortar machine ( Pic- Social- Media)
Bareilly News: बरेली ईट के भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की गारा मशीन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गई। ,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।,हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
गांव दलपुरा स्थित इरम ब्रिक फील्ड पर काम करते हुए चालीस वर्षीय चंद्रपाल,पुत्र भूपराम निवासी रिछोला तहसील थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत की मौत हो गई। ,चंद्रपाल काफी समय पहले से ईट के भट्ठे पर काम कर रहे थे ।कल रात भट्ठे पर ईट बनाने का कार्य चल रहा था ।चंद्रपाल ईट बनाने के लिए मिट्ठी तैयार करने वाली गारा मशीन के पास खड़ा हुआ था। तभी अचानक ट्रैक्टर बैक होते उसे टक्कर मार दी ।ट्रैक्टर की टक्कर से वो गारा मशीन की चपेट मे आ गया ।
ईट के भट्ठे पर काम कर रहे और मजदूर भाग कर मौके पर पहुंचे जब तक चंद्रपाल को बाहर निकाला उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। जैसे ही चंद्रपाल की मौत की सूचना उसके परिवार वालो को हुई तो वो रोते बिलखते मौके पर पहुंचे ,उनको यकीन नही हो रहा था कि चंद्रपाल अब इस दुनिया में नही है ।पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।