Bareilly News: दस से पंद्रह किलोमीटर साइकिल चलाकर महिला अनुदेशक बालिकाओ को देती है प्रशिक्षण

Bareilly News: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण " प्रदान करने के उपरान्त मंगलवार पांच नवंबर को प्रमाण पत्र व विशेष प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-05 18:26 IST

Bareilly News

Bareilly News: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को सबल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिससे बालिकाओं का मनोवल बढ़ने के साथ साथ वो अपनी आत्म रक्षा भी अच्छे से कर सके मीरगंज विकास खंड मे विशेष प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को शील्ड प्रदान की गई जिसको पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बालिकाओं की शिक्षा उनके उत्तम स्वास्थ्य व आत्म रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों, संविलियत विद्यालयों , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा के साथ ही खेल व आत्म रक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमे बालिकाओं को सबल बनाने के लिए " वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण "कार्यक्रम चलाया जा रहा है

जिसके अंतर्गत मीरगंज विकास खण्ड में सुनीता सिंह अनुदेशक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा संविलियत विद्यालय चुरई दलपतपुर द्वारा प्रतिदिन लगभग 10-15 किमी साईकिल चलाकर मूल विद्यालय सहित ब्लाक संसाधन केंद्र मीरगंज के अन्य आवंटित विद्यालयों (संविलियत विद्यालय हल्दीखुर्द , संविलियत विद्यालय नथपुरा , संविलियत विद्यालय मुगरा) में निर्धारित 24 दिवसीय " वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण " प्रदान करने के उपरान्त मंगलवार पांच नवंबर को प्रमाण पत्र व विशेष प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे।इससे पूर्व भी अनुदेशक सुनीता सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया सादात , उच्च प्राथमिक विद्यालय नौसना, उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय सिंधौली व कई बार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मीरगंज में आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया है।

Tags:    

Similar News