Bareilly News: श्री हरि मंदिर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प आज से शुरू, 20 नवम्बर तक बनवा सकते हैं कार्ड

Bareilly News: सहयोगी नरेंद्र लूथरा बताते हैं कि हमारे पास पिछले चुनाव के दौरान के कुछ नम्बर हैं फ़िलहाल हम उनको ढूँढ कर फोन करके बुला रहे हैं। हमारी एक टीम हर घर पर दस्तक दे रही है, व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से भी सबको सूचना भेजी जा रही है।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-12 19:51 IST

Bareilly News ( Photo- Newstrack )

Bareilly News: श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में मंगलवार से आयुष्मान कार्ड कैम्प शुरू हो गया जो करीब 8 दिन यानि आगामी 20 नवंबर तक चलेगा, आज प्रथम दिन तक़रीबन 100 लोग आये जिनमें से 60 लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए।

सुबह से ही कैम्प में मौजूद पूर्व उपसभापति अतुल कपूर ने कहा कि, प्रधानमंत्री का विजन है स्वस्थ देश, स्वस्थ लोग, वो जानते थे कि हमारे सीनियर सिटीजन कभी-कभी गंभीर बीमारियों से जूझते हैं और समय पर इलाज ना मिलने पर असमय काल के ग्रास बन जाते हैं। उनको सही समय पर सही उपचार मिल सके और खर्चा महँगा भी ना पड़े, इसलिये यहां निःशुल्क रूप से ये आयुष्मान सेवा शुरू की गयी है। विगत काफी समय से य़हां कार्ड का बनना नहीं हो पा रहा था, पर अब य़ह पोर्टल खुल गया है। इसलिए बुजुर्गों के नये कार्ड बनना शुरू हो गये हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे कोई भी बुजुर्ग जन इस सेवा से वंचित न रहे, मैं रोज़ाना आकर यहां की मोनिटरिंग करूँगा। कोशिश रहेगी कि अपने शहर के हर बुजुर्ग का अपना आयुष्मान कार्ड हो। उन्होंने आगे बताया कि आज सर्वर कुछ दिक्कत कर रहा था, इसलिये केवल 60 रजिस्ट्रेशन ही हो पाये कल सम्भवतः ज्यादा होंगे, आपको केवल अपना आधार व उससे लिंक मोबाइल लेकर आना है। बाकी डिटेल्स हम यहीं पूछ कर भर लेंगे।

सहयोगी नरेंद्र लूथरा बताते हैं कि हमारे पास पिछले चुनाव के दौरान के कुछ नम्बर हैं फ़िलहाल हम उनको ढूँढ कर फोन करके बुला रहे हैं। हमारी एक टीम हर घर पर दस्तक दे रही है, व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से भी सबको सूचना भेजी जा रही है। अभी 7 दिन और रहेगा कैम्प जिन भी बुजुर्ग वार का आयुष्मान बनना है वो अपना आधार कार्ड लेकर सुबह 10 से 4 बजे के बीच मे हरि मंदिर परिसर पर उपस्थित हो जाएं। आज कैम्प के दौरान पार्षद सोनिया अतुल कपूर, धर्मपाल अरोड़ा, लतेश शर्मा, रवि छाबड़ा, धीरज सेठी, अजय खण्डेलवाल, डाक्टर अजय कक्कड़, लक्की सोडी, हरीश सेठी, अमित कपूर, हनी सिंह, हर्ष साहनी आदि कई सहयोगी ज़न मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News