Bareilly: धोपेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से शिवमय हुआ वातावरण
Bareilly: नाथ नगरी के नाम से मशहूर बरेली में महाशिवरात्रि पर्व पर देर रात से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।;
Bareilly News: नाथ नगरी के नाम से मशहूर बरेली में महाशिवरात्रि पर्व पर देर रात से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। भक्तों के नारों की गूंज मंदिर के हर तरफ सुनाई दे रही हैं। धोपेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की देर रात से बाबा के दर्शन करने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई है। पुलिस प्रशासन भी मंदिर के बाहर पूरी तरह मुस्तैद नजर आयी। पुलिस श्रद्धालुओं को लाइन में लगवाकर दर्शन करवा रही है। जिससे व्यवस्था में कोई कमी न हो।
बता दें कि कैंट स्थित बाबा धोपेश्वरनाथ मंदिर मे महाशिवरात्रि के चलते देर रात से भक्तों की भारी भीड़ के चलते बाबा के दर्शन किए जा रहे हैं। लाइन में बच्चे बूढ़े महिला, पुरुष सभी लोग हर हर महादेव के नारे लगाते हुए बाबा के दर्शन कर रहे हैं। मान्यता है कि जो कोई भी सच्चे मन से धोपेश्वरनाथ बाबा से मनोकामना मांगता है। उसकी मनोकामना बाबा पूरी जरूक करते हैं। लालफाटक के पास के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि वह कई सालों से हर रोज़ धोपेश्वरनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं। यहाँ आकर मन को एक अलग से शांति मिलती है।
बाबा भक्तों द्वारा सच्चे दिल से मांगी गयी हर मनोकामना को पूरी करते है। महाशिवरात्रि और सावन के महीने मे धोपेश्वरनाथ मंदिर मे सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु यहाँ आते है। लाइन में खड़े आशुतोष पटेल उर्फ़ गोलू ने बताया कि वो कई किलोमीटर से चलकर यहाँ धोपेश्वरनाथ बाबा के दर्शन करने है आए है वो हर साल बाबा के दर्शन करने के लिए यहाँ आते है धोपेश्वरनाथ बाबा के दर्शन करने के बाद मन मे एका अलग से शांति प्रतीत होती है। बता दें कि धोपेश्वरनाथ मंदिर मे महाशिवरात्रि की शाम को मंदिर परिसर मे बने सरोवर के किनारे सैकड़ो दीपक जलाये जाते है। जिससे मंदिर का दृश्य देखने लायक होता है, शहर से दीप दान देखने के लिए सैकड़ों लोग शाम को धोपेश्वरनाथ मंदिर पहुँचते है।