Bareilly News: जन चौपाल में एडीएम ने ग्रामीणों से चकबंदी के विरोध का जाना कारण, फिर विस्तार से समझाया उसका महत्व
Bareilly News: आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से विरोध का कारण जाना।फिर चकबंदी का महत्व विस्तार से समझाया पर ग्रामीणों चकबंदी करवाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है उनका कहना है कि गांव में आने जाने के लिए पर्याप्त चक है ।
Bareilly News: अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे जिला उप संचालक के रूप में चकबंदी का विरोध शांत करने के लिए मीरगंज तहसील के रामगंगा खादर के गांव ठिरिया बुजुर्ग गांव पहुंचे। आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से विरोध का कारण जाना।फिर चकबंदी का महत्व विस्तार से समझाया पर ग्रामीणों चकबंदी करवाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।उनका कहना है। कि गांव में आने जाने के लिए पर्याप्त चक है जिसके चलते उनको गांव में चकबंदी की जरूरत नहीं है।
गांव में अधिकांश ग्रामीण चकबंदी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना रहा कि उनके गांव में खेतों पर आने-जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में चक मार्ग व अन्य सार्वजनिक प्रयोजन भूमि है । उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।छोटे किसानों का कहना रहा कि पहले से ही उनके पास जमीन कम है।चकबन्दी में और कम हो जायेगी।एडीएम, एसडीएम और चकबंदी अधिकारी सभी ने सीधा संवाद कर विरोध का कारण पूंछा और विरोध को शांत करने का प्रयास किया मगर कोई भी विरोध का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। सभी का एक स्वर में कहना रहा कि उन्हें चकबंदी कतई स्वीकार नहीं है सख्त नफरत है।
इसका विरोध करते रहेंगे। जब तक अधिकारी गांव में रहे ग्रामीणों हंगामा करते रहे। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ,चकबंदी अधिकारी अनुराग दीक्षित ,सहायक चकबंदी अधिकारी,चकबंदीकर्ता ,कानूनगो आदि रहे ।बता दें कि इस गांव में यसडीएम तृप्ति गुप्ता,तहसीलदार डॉ विशाल कुमार शर्मा चौपाल लगाकर विरोध शांत करने का प्रयास कर चुके हैं। ,मगर विरोध शांत होने का नाम नही ले रहा है। आज भी अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को चकबंदी के बारे मे समझाया पर ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है।अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे ने जिला उप संचालक के रूप में बताया कि रविवार को ठिरिया बुजुर्ग गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। विरोध के कारण को जानने का प्रयास किया गया मगर कोई भी विरोध का कारण स्पष्ट नहीं कर सका। एक बार फिर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर विरोध शांत करने का प्रयास किया जाएगा।