Bareilly Crime News: धारदार हथियार से हमला कर एलएलबी छात्र की हत्या, ढाई महीने पहले हुई थी शादी
Bareilly Crime News: शाम को घर नहीं पहुंचने पर एलएलबी छात्र के परिवार के लोग परेशान हो गए और उसके मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल मिलाते रहे।;
Bareilly News in Hindi: बरेली शुक्रवार को कचहरी से घर लौट रहे एलएलबी के छात्र की अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया। घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगो ने उनकी खोजबीन शुरू की तो एलएलबी का छात्र एक खेत पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात दो बजे के आसपास छात्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया ,मृतक की ढाई साल पहले शादी हुई थी ,उसके एक आठ महीने का बच्चा भी है ।
थाना क्योलाडिया क्षेत्र के गांव पनबडिया निवासी चालीस वर्षीय लक्ष्मीकांत दिनकर पुत्र रामेश्वरदायल एलएलबी फाइनल करने के बाद जिले में किसी अधिवक्ता के पास बैठता था रोज की तरफ वो शुक्रवार शाम को कचहरी से अपने घर के लिए जा रहा था घर से कुछ ही दूर पहले घात लगाए बैठे अज्ञात लोगो ने एलएलबी छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसको गंभीर रूप से घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए।
शाम को घर नहीं पहुंचने पर एलएलबी छात्र के परिवार के लोग परेशान हो गए और उसके मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल मिलाते रहे। घायल छात्र ने किसी तरह घायल होने की सूचना मोबाइल कॉल उठाकर परिजनों को दी तो परिवार वालो के होश उड़ गए। परिजनों ने एलएलबी के छात्र को घायल अवस्था में खेत पर पड़ा देख इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान देर रात दो बजे घायल की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज,परिजनों की तरफ से मिली अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे मृतक लक्ष्मीकांत दिनकर की अभी ढाई साल पहले ही शादी हुई थी उनके एक आठ महीने का बेटा भी है ,मृतक की पत्नी का कहना है कि जिन्होंने भी उसके पति की हत्या की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।