Bareilly News: शादी का झांसा देकर बनाए पांच साल तक शारीरिक संबंध, युवती ने पुलिस से की शिकायत
Bareilly News: पांच साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि अब युवक शादी करने से मना कर रहा है।
Bareilly News: युवती ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं उसने युवक पर पांच साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि अब युवक शादी करने से मना कर रहा है। उसका फोन नंबर भी बंद जा रहा है। युवती ने युवक की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि थाना शाही के एक गांव के रहने वाले युवक से 2019 में मोबाइल के द्वारा बात शुरू हुई थी, जिसके बाद युवक ने उससे शादी करने की बात कही। इसके बाद युवक उसको गुरुग्राम ले गया जहां वो लोग एक सप्ताह तक साथ रहे। उसके बाद युवक नोएडा के एक होटल ले गया, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ पांच साल तक रहा।
अब वो शादी करने से इंकार कर रहा है। युवती का कहना है कि युवक उसके घर आता जाता रहता था, वो उसको कई बार बाहर घूमाने के लिए भी ले गया था। अब वो अचानक शादी करने के लिए मना कर रहा है वही युवती ने युवक के भाई पर भी आरोप लगाया कि युवक के भाई ने दोनो की शादी कराने की जिम्मेदारी ली थी, अब वो भी शादी कराने से मना कर रहा है। युवती ने मांग की है कि युवक से उसकी शादी कराई जाए, अगर वो शादी नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि युवती ने एक युवक पर शारीरिक संबंध बनाने और शादी करने से मना करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है ,तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।