Bareilly News: छात्रों को लेकर आ रही मैजिक खंती में गिरी, मचा हाहाकार
Bareilly News: हादसे में एक छात्रा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।;
Bareilly News: बरेली पीलीभीत हाईवे पर सुबह छात्रों को लेकर आ रही मैजिक तेज रफ़्तार से आ रही ईको कार को बचाने के चलते सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार करके उनके घर भेज दिया। एक छात्रा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
पीलीभीत से बरेली के निजी कॉलेज से बी फार्मा करने वाले छात्र रोज की तरह शनिवार को मैजिक से कॉलेज के लिए आ रहे थे। नवाबगंज क्षेत्र में सामने से तेज रफ़्तार से आ रही ईको कार को बचाने के चलते मैजिक सड़क किनारे खंती में पलट गई। मैजिक के पलटने से मौके पर छात्रों की चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने सभी घायल छात्रों को अपने वाहन से इलाज के लिए नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने पांच घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार करके उनको घर भेज दिया। वही एक छात्रा की हालत गंभीर देख उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजन उसको अपने साथ इलाज के लिए पीलीभीत ले गए ।
ड्राइवर मौके से फरार
मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि छात्रों के जा रही मैजिक तेज रफ्तार से आ रही ईको कार को बचाने के चलते खंती में पलट गई। ईको चला रहा ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।