Bareilly News: मेडिकल संचालक से प्लॉट बेचने के नाम पर पौने छह लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज
Bareilly News: मेडिकल संचालक ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।;
Bareilly News: बरेली-मीरगंज कस्बे के दो लोगों ने एक मेडिकल संचालक को विवादित प्लाट को न्यायालय द्वारा पाक साफ करार देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। मेडिकल संचालक ने आरोप लगाया है कि जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गुगई निवासी यामीन पुत्र अब्दुल गनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कस्बे में सिद्दीकी के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है, कस्बे के ही अमजद शाह व अफसर अली उसके पास आए और डाकखाना रोड पर मुन्नन खां के घर के सामने 12 वाई 56 नंबर के दो प्लाट बेचने को कहा, सौदा 40 लाख रुपये में इस शर्त पर तय हुआ कि यदि प्लाट में कोई विवाद हुआ तो एडवांस रकम वापस कर दी जाएगी। मैंने उक्त लोगों को चेक व नगद के रूप में 7.75 लाख रुपये दे दिए। बाद में उसे स्थानीय लोगों से पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया था, उस पर कोर्ट में केस चल रहा है।
मैंने वादे के मुताबिक अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने मुझे दो लाख रुपये लौटा दिए। जब मैंने बाकी के 5.75 लाख रुपये मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद उसने मीरगंज पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि मेडिकल संचालक यामीन की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।